Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामले की जांच करने पौआखाली पहुंचेंगे फोरेंसिक टीम।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत पौआखाली के वार्ड नंबर 11 ननकार में मंगलवार की रात गैस सिलेंडर फटने से तीन बच्चे सहित कुल 06 लोग बुरी तरह से झुलसे गया था। वहीं घायलों को पहले पौआखाली सरकारी अस्पताल लाया गया फिर बेहतर इलाज हेतु किशनगंज रेफर किया गया फिर बेहतर इलाज हेतु पूर्णिया ले जाया गया जहा इलाज के दौरान तीन बच्चे सहित महिला की मौत हो गई। मृतकों में शामिल साहिबा उम्र 30 वर्ष, अनीसा उम्र 8 वर्ष, अनीस उम्र 5 वर्ष, और आरोसी 3 वर्ष कुल 06 शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो घायलों का इलाज जारी है। घटना के बाद से ही इलाके में मातम पसरा हुआ है। हालांकि अबतक आग लगने की घटना की साफ़ वजह पता नहीं चल पाया है। घटना को लेकर पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने बुधवार को घटनाक्रम को लेकर मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि मामला गंभीर मालूम होता है जिसकी जिला प्रशासन फोरेंसिक जांच की मांग की है, उन्होंने कहा कि मामले की फोरेंसिक जांच होगी तभी मामलों का सही वजह का पता चल पाएगा, आखिर इतनी बड़ी घटना गांव में कैसे घट गई। वहीं लोगों का कहना भी है कि इस घटना से पूरा इलाका सकते में है। मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की प्रथम दृष्टिया जांच में गैस सिलेंडर फटने की घटना प्रतीत हो रहा है। जिसके कारण यह हादसा हुआ है और मौके पर टीम फोरेंसिक को बुलाया गया जिसकी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *