सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
पानीटंकी चौकी की पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम राहुल साह है। वह सिलीगुड़ी नगर निगम के चार नंबर वार्ड अंतर्गत दुर्गा कॉलोनी का निवासी बताया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के 15 नंबर वार्ड में गत 29 अप्रैल तक कुल 5 घरों से एसी के तार चोरी हो गए थे। एक के बाद एक चोरी की घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई। इसके बाद 30 अप्रैल को थाने में चोरी की एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही राहुल साह को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके पास से भारी मात्रा में एसी का तार भी बरामद किया गया है। बुधवार आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।