• Sat. Dec 27th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

चुनाव ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान की हार्ट अटैक से हुई मौत, मुजफ्फरपुर के जिला बल में था कार्यरत।

सारस न्यूज़, अररिया।

28 अप्रैल को किशनगंज से दूसरे चरण का चुनाव कराकर तीसरे चरण के चुनाव में आया था अररिया।

कुर्साकांटा पंचायत सरकार भवन में किशनगंज से दूसरे चरण के चुनाव ड्यूटी पूरा कर अररिया लौटे मुजफ्फरपुर जिला बल में कार्यरत ग्राम रक्षादल के एक जवान (955) की मौत हार्ट अटैक से हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। मृतक के परिजनों को इस बात की सूचना दे दी गई है। चुनाव ड्यूटी में आए होम गार्ड जवान की गुरुवार शाम को हार्ट अटैक से मौत हो गई। मुजफ्फरपुर में कार्यरत होमगार्ड जवान 55 वर्षीय सुधीर कुमार सिंह पिता गणेश सिंह मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना क्षेत्र के खेरा पंचायत पुलवारा गांव निवासी बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार होमगार्ड जवान सुधीर कुमार सिंह किशनगंज जिला में दूसरे चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद बीते 28 अप्रैल को अररिया आया था व कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के पंचायत सरकार भवन रहटमीना में आवासन था। इसी दौरान गुरुवार की दोपहर बाद अचानक जवान की तबियत बिगड़ गई। आनन फानन में उसे कुर्साकांटा पीएचसी ले जाया गया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मृतक जवान के परिजनों को दे दी गई है। गुरुवार की देर संध्या परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे। घटना की सूचना के बाद होमगार्ड के जिला समादेष्टा ममता कुमारी सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली व मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 15 हजार रुपये का चेक दिया। पोस्टमार्टम के बाद मृतक जवान के शव को पुलिस लाइन ले जाया गया।

जहां होमगार्ड के जिला समादेष्टा ममता कुमारी सहित जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों, होमगार्ड संघ के सदस्यों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। होमगार्ड संघ के जिलाध्यक्ष अभय कुमार झा उर्फ बबलू झा ने बताया कि मृतक जवान को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्हें उनके पैतृक गांव भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *