Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दरभंगा में पीएम मोदी के चुनावी रैली पर पीके का तंज, कहा- मोदी वोट मांगने आए और आप उछल कर कमल का बटन दबा कर उन्हें पीएम बना देंगे, कभी सोचा 26 एमपी वाला राज्य गुजरात मालिक और 40 एमपी वाला राज्य बिहार के 13 करोड़ लोग कैसे बन गया मजदूर।

सारस न्यूज, किशनगंज।

जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में रह रहे बिहारियों को जागरूक करते हुए कहा कि 26 एमपी का राज्य है गुजरात वहां का आदमी बन गया फैक्ट्री का मालिक। 40 एमपी का राज्य है बिहार 13 करोड़ लड़के हमारे भाई-भतीजा जाकर फैक्ट्री में मजदूर बन गए। बिहार में इसके बावजूद बिहारियों का आंख नहीं खुल रहा है। वोट हो रहा है मोदी जी आ रहे हैं रैलियों में हाथ हिलाएंगे और सब आदमी यहां से उछल उछल कर जाकर कमल पर बटन दबायेगा और मोदी को जिताएगा। आप जरा सोचिए ऐसा करने से आपका बच्चा मजदूर नहीं बनेगा तो सहरसा में फैक्ट्री का मालिक बनेगा?
दलितों के बाद सबसे ज्यादा खराब स्थिति मुसलमानों की है। 5 साल मुसलमान कहते हैं कि हमारे यहां सड़क नहीं है, बच्चों को बड़ी दिक्कत हो रही है रोजगार नहीं है, मगर जिस दिन वोट हुआ उस दिन मोदी के डर से लालटेन में किरासन तेल डाल कर आ जाएंगे, तो जरा आप ही हमें बताएं कि आपकी दशा कैसे सुधरेगी? जब तक बिहार के लोग डर से वोट देनें की बंधुआ मजदूरी खत्म नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *