सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने सोमवार को ठाकुरगंज पौआखाली रेल खंड का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गलगलिया से अररिया तक नए रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है। जहां ठाकुरगंज से पौआखाली तक लगभग बनकर तैयार हो चुका है।

डीएम तुषार सिंगला ने ठाकुरगंज पहुंचकर जाम से लोगों को निजात दिलवाने हेतु आरओबी निर्माण पर चर्चा की है। साथ ही रेल ट्रैक की बारीकी से निरीक्षण किया है। इस दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया कि गलगलिया से अररिया तक रेल लाइन पूर्ण रूप से चालू हो जाने से लोगों को काफी लाभ पहुंचेगा, साथ ही गरीब लोगों के लिए रोजगार का भी यह बेहतर जरिया बनेगा।