राजीव कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
लोग सच ही कहते हैं उम्मीद पर ही दुनिया कायम है। खासकर ऐसे परिवार के लिए जिसका एक अंग बिछड़ गया हो, उसके मिल जाने की उम्मीद ही जिंदगी में आगे बढ़ने का हौसला देती है।
पीपल डांगी पोठिया वार्ड नंबर 11, थाना पहरकट्टा, जिला किशनगंज के मोहम्मद नवाजू पिछले चार साल से लापता हैं। वे दिल्ली में लोनी में आखिरी बार देखे गए थे थे तब से उनका कोई अता पता नही है। उनकी उम्र लगभग 35 वर्ष है।
सारस न्यूज से बात करते हुए मोहम्मद नवाजु के भाई शाहिल अख्तर ने बताया कि पहले थाना ने आवेदन दिया था और विधायक जी से भी कुछ मदद की अपील किया है लेकिन चुकी मामला दिल्ली का है तो यहां के अधिकारी या प्रतिनिधि बहुत कुछ नही कर सकते।
सारस न्यूज का अपने सुधि पाठकों से नम्र निवेदन है की एक बार फोटो देखे और कही कोई जानकारी मिले तो सारस न्यूज को या उनके भाई को दिए नंबर पर संपर्क करें।
हालाकि उनको लापता हुए चार वर्ष बीत गए हैं, लेकिन वही बात, उम्मीद पर दुनिया कायम है। जब परिवार ने उम्मीद नहीं छोड़ा है, तो हम और आप क्यू छोड़ दे।