• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी दलों पर जमकर साधा निशान।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया मे भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सिंह के पक्ष मे प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि यह लोग कभी MY समीकरण बनाते हैं तो कभी भूरा बाल साफ करने का नारा देते हैं। वे लोग अपने खानदान को आगे बढ़ाने की बात करते है जबकि भाजपा देश के विकास और राष्ट्र निर्माण की बात करती है। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग एनडीए के पक्ष में मतदान करें और फिर से एक बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि कल जो दरभंगा में प्रधानमंत्री मोदी जी की जो सभा हुई उस सभा में भी था। मुझे लगता है कि अब तक की जितनी भी सभा हुई है। वह मिथलांचल की सब से बड़ी सभा में से एक थीं। लाखों लोग उस कड़ी धुप में लोग प्रधानमंत्री को सुनते रहें और महिलाएं बड़ी संख्या में महजुद रहीं, इतनी बड़ी संख्या में मिथला की महिला मां जानकी को याद करते हुए वहां पहुंचे है। कई माता वहां गित गा रहीं थीं। मैं उनके गीतों से भाव में विभोर हो गया। सभा में युवाओं की संख्या भी जबरदस्त थीं, मैं यह कह सकता हूं कि कल की उनकी मिथलांचल की यात्रा और उसके पूर्व विगत 26 अप्रैल को जो अररिया में यात्रा हुई थीं। सच मुच में लोगों के अन्दर जो कंफ्यूजन होगा व कन्फ्यूजन लगभग समाप्त हो गया होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि देश में विकास के नाम पर वोट होगा और नरेंद्र मोदी जी ने एक लंबे अर्से के बाद अगर अटल जी को छोड़ दिया जाए तो कांग्रेस का शासन इस देश में रहा और अटल बिहारी वाजपेई गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री पहले ऐसे थे जिन्होंने देश की धारा को बदलने का प्रयास किया है। और उन्हीं के पद चीनों पर चलते हुए नरेंद्र भाई मोदी ने चार चांद लगाने का काम किया है।

बाइट : अश्वनी चौबे केन्द्रीय मंत्री।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *