• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

इस बार एनडीए 400 पार, निषाद समाज पीएम के साथ-मंत्री हरी सहनी।

सारस न्यूज़, अररिया।

बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग व अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरी सहनी रविवार को अररिया लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर लौटने के बाद शहर के एक आवासीय होटल में मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने मिडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर देश में अलग ही माहौल बना हुआ है। जनता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास जगा है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनता खुद कहती है अबकी बार 400 पार। उन्होंने कहा कि गांव में चुनाव को लेकर लोगों के बीच गजब का उत्साह है। लोगों का उत्साह यह बता रहा है कि अररिया में एनडीए प्रत्यासी के टक्कर में कोई नहीं है। उन्होंने वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी का नाम लिए बगैर कहा कि वे निषाद समाज के बीच में विश्वास नहीं जगा पाये हैं। उन्हें समाज से कोई रिश्ता नहीं है। अपने समाज के लोगों को उन्होंने आगे बढ़ने का काम नहीं किया है। अब तक हुए कई चुनावों में निषाद समाज के एक भी लोगों को टिकट नहीं दिया। मंत्री हरि सहनी ने कहा कि निषाद समाज के लोग राष्ट्रवादी हैं और यह समाज एनडीए के साथ है। साथ ही उन्होंने कहा कि निषाद समाज धर्म सत्ता के साथ रहा है और वर्तमान में भी धर्म सत्ता और राष्ट्रीय सत्ता के साथ है। यह जितना धर्मवादी है उतना राष्ट्रवादी भी है इसलिए भारतीय जनता पार्टी के साथ है खुलकर निषाद समाज वोट देंगे और खुलकर भारतीय जनता पार्टी एनडीए के साथ है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, मीडिया प्रभारी धीरज झा, सुष्मिता ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *