Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज शहर के नेपालगढ़ कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में श्री श्री अखंड संकीर्तन का हुआ शुभारंभ।

सारस न्यूज़, राहुल कुमार, किशनगंज।

किशनगंज शहर के नेपालगढ़ कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में 24 पहर श्री श्री अखंड संकीर्तन का विधि-विधान के साथ शुभारंभ किया गया। स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरविंद मंडल व समाजसेवी दद्दा साहेब मोरे द्वारा हरिनाम संकीर्तन का विधिवत उद्घाटन किया गया। अखंड संकीर्तन में बंगाल के गंगारामपुर, हेमताबाद, कालियागंज, रायगंज सहित बिहार की कीर्तन मंडली शामिल हैं, जो लगातार 24 घंटे “हरे रामा हरे कृष्णा” का जाप कर रही है। इस दौरान पुजारी पार्थो चक्रवर्ती द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कर ग्रामीणों की सुख समृद्धि की कामना की गई। इससे आसपास का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्री श्री अखंड संकीर्तन कमेटी को सफल बनाने में अविनाश चंद्र, संतोष दास, माणिक पॉल, गौरा दे, बाबू लोध, उमा सिंह, विधान यादव, शंकर दास, कानू भट्टाचार्य, शंभू शाह, कामु राय, सुशांत शर्मा, प्रसनजीत राय, रवि गोस्वामी, आकाश कुमार, विनय सूत्रधार, सौरभ चक्रवर्ती, बप्पा दास, शुभम दे सहित अन्य की भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *