
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
बागडोगरा में एक यात्री सरकारी बस और चार पहिया वाहन के बीच टक्कर में वायु सेना की एक महिला कर्मी घायल हो गई। यह घटना बागडोगरा हवाई अड्डे संलग्न 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी। मिली जानकारी के अनुसार बागडोगरा वायु सेना छावनी से चार पहिया वाहन घूमाने के दौरान इस्लामपुर से सिलीगुड़ी जा रही एक सरकारी यात्री बस की आपस में भीड़ंत हो गई। घटना में वायुसेना की एक महिला कर्मी घायल हो गई। घटना के बाद उन्हें बरामद कर वायुसेना अस्पताल ले जाया गया।सूचना मिलने के बाद बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर बागडोगरा थाने ले गई।