किशनगंज उत्पाद विभाग टीम के द्वारा मध् निषेध अधिनियम के तहत लगातार शराब पीने व शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। वहीं जांच के दौरान फ़रिमगोला चेक पोस्ट से 2 लीटर शराब के साथ कुल 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें मुन्ना नायक पिता राम नायक, तरुण कुमार नायक पिता गंगा बंधु, उज्जवल कुमार नायक पिता रविंद्र नायक, शुभम कुमार मुन्ना पिता सत्यबन मुन्ना, अजीक खान पिता इनाम खान, देवी प्रसाद पिता गिरी सर्वेश्वर, दीप्ति रंजन सरंगी पिता जय नारायण सरंगी, कमलाकांत बेहरा पिता रविंद्र बेहरा शामिल हैं। गिरफ्तार सभी आठों व्यक्तियों का सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराकर मध निषेध अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
सारस न्यूज़, राहुल कुमार, किशनगंज।
किशनगंज उत्पाद विभाग टीम के द्वारा मध् निषेध अधिनियम के तहत लगातार शराब पीने व शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। वहीं जांच के दौरान फ़रिमगोला चेक पोस्ट से 2 लीटर शराब के साथ कुल 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें मुन्ना नायक पिता राम नायक, तरुण कुमार नायक पिता गंगा बंधु, उज्जवल कुमार नायक पिता रविंद्र नायक, शुभम कुमार मुन्ना पिता सत्यबन मुन्ना, अजीक खान पिता इनाम खान, देवी प्रसाद पिता गिरी सर्वेश्वर, दीप्ति रंजन सरंगी पिता जय नारायण सरंगी, कमलाकांत बेहरा पिता रविंद्र बेहरा शामिल हैं। गिरफ्तार सभी आठों व्यक्तियों का सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराकर मध निषेध अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Leave a Reply