देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 07 हरिनगर बहादुरगंज स्थित फौजी काम्प्लेक्स में विदित दिनों किराए के मकान में चल रहे शैडो टेक्नोलॉजीस प्राइवेट कम्पनी में फ्रॉड का मामला प्रकाश में आया है। जहां कम्पनी के एएम के पद पर स्थापित रितेश कुमार के द्वारा बहादुरगंज शाखा से 488615 रूपये फ्रॉड का मामले को लेकर दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए बहादुरगंज थाना में काण्ड दर्ज कराया है।
जहां आवेदन के दौरान पीड़ित ने पुलिस के समक्ष बताया कि शैडो टेक्नोलॉजीस प्राइवेट कम्पनी के द्वारा ऑनलाइन खरीदारी के सामानों की डिलीवरी करने का कार्य किया जाता है। वहीँ बहादुरगंज शाखा में दूसरे के नाम की आईडी बनाकर हब इंचार्ज एवं एक अन्य व्यक्ति के द्वारा पार्सल में छेड़छाड़ करते हुए चार लाख अट्ठासी हजार छः सौ पंद्रह रूपये फ्रॉड करने का कार्य किया गया है। वहीँ बहादुरगंज पुलिस के द्वारा मामले की गंभीरता को देख काण्ड संख्या 106/24 को दर्ज कर काण्ड में अनुशंधान प्रारम्भ कर दिया है। इसी क्रम में दिनांक 10/05/2024 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशनगंज गौतम कुमार के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर काण्ड में जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वाशन मौके पर दिए।