सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी के घोषपुकुर थाना अंतर्गत इलाके से 26 लाख रूपए बरामद किए गए है। इस संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में त्रिवेणी के निवासी अनिल छेत्री, अशोक दास और घोषपुकुर इलाके के निवासी रणक गुरुंग, पिंटू जयसवाल, विंचे एक्का, जस्टिन टोप्पो शामिल हैं।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग लाखों रुपये लेकर एक जगह खड़े हैं। जिसके बाद घोषपुकुर थाने के ओसी चिरंजीत घोष समेत पुलिसकर्मियों ने घोषपुकुर थाना अंतर्गत इलाके में अभियान चलाकर छः लोगों को पहले हिरासत में लिया।
तलाशी के दौरान उनके पास मौजूद एक बैग से 26 लाख रुपए बरामद हुए। बाद में पुलिस ने छः लोगों को गिरफ्तार कर लिया। क्योंकि वे रुपए का कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। आज आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।