राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
दिनांक-07.05.2024 को वादी मो० जाकिर आलम पिता फरीद बक्स के कमाती गांव में अवस्थित उनके तथा इनके भाई के बंद पड़े घर में अज्ञात चोरों द्वारा रात में घर का ताला तोड़ कर जेवरात, नकदी एवं कपड़े की चोरी कर लिया गया था। इस संदर्भ में टेढ़ागाछ थाना कांड सं0-40/24, दि०-08.05.2024, धारा-457/380 भा०द०वि० दर्ज किया गया था। जहां कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के अनुश्रवण में कांड का तकनीकी अनुसंधान / आसूचना संकलन करते हुए लगातार छापामारी करते हुए कांड में चोरी किए गए सामान में चांदी के जेवरात करीब 200 ग्राम, 08 मोबाइल तथा एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करते हुए 02 चोरों को गिरफ्तार किया गया।