सिलीगुड़ी: डीआरआई ने सोना तस्करी मामले में मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सुमन कर्मकार (46) है। वह दिनहाटा का निवासी है। उल्लेखनीय है कि गत 10 अप्रैल को डीआरआई सिलीगुड़ी यूनिट ने गुप्त सूचना पर सोना तस्करी मामले में सालबाड़ी और जलपाईमोड़ से बिधु भूषण राय (58), दिनेश पारीक (45) और मनोज कुमार सिन्हा (44) नामक तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से डीआरआई ने 1 करोड़ 2 लाख 92 हजार 155 रुपये मूल्य की 1 किलो 443.50 ग्राम सोना के साथ-साथ नगद कुल 81 लाख 50 हजार रुपया जब्त की थी। इस मामले की जांच और आरोपियों से पूछताछ में उसने बताया कि इंडो- बांग्लादेश बॉर्डर से कूचबिहार के रास्ते सिलीगुड़ी में सोना तस्करी की जानी थी और इसका मास्टरमाइंड दिनहाटा का एक सोना व्यवसायी सुमन कर्मकार है। गिरफ्तार आरोपी बिधु भूषण राय ने सुमन कर्मकार के दुकान से सोना खरीदा था।जिसके बाद डीआरआई ने पहले पूछताछ के लिए सुमन कर्मकार को नोटिस भेजा। आरोप है कि पहली नोटिस पर सुमन कर्मकार डीआरआई के सामने नहीं पेश हुआ। जिसके बाद ने डीआरआई दुसरी नोटिस भेजा। इसके बाद बुधवार को सुमन कर्मकार सिलीगुड़ी डीआरआई कार्यालय पहुंचे, जिसके बाद डीआरआई ने सुमन कर्मकार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सुमन कर्मकार को डीआरआई ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: डीआरआई ने सोना तस्करी मामले में मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सुमन कर्मकार (46) है। वह दिनहाटा का निवासी है। उल्लेखनीय है कि गत 10 अप्रैल को डीआरआई सिलीगुड़ी यूनिट ने गुप्त सूचना पर सोना तस्करी मामले में सालबाड़ी और जलपाईमोड़ से बिधु भूषण राय (58), दिनेश पारीक (45) और मनोज कुमार सिन्हा (44) नामक तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से डीआरआई ने 1 करोड़ 2 लाख 92 हजार 155 रुपये मूल्य की 1 किलो 443.50 ग्राम सोना के साथ-साथ नगद कुल 81 लाख 50 हजार रुपया जब्त की थी। इस मामले की जांच और आरोपियों से पूछताछ में उसने बताया कि इंडो- बांग्लादेश बॉर्डर से कूचबिहार के रास्ते सिलीगुड़ी में सोना तस्करी की जानी थी और इसका मास्टरमाइंड दिनहाटा का एक सोना व्यवसायी सुमन कर्मकार है। गिरफ्तार आरोपी बिधु भूषण राय ने सुमन कर्मकार के दुकान से सोना खरीदा था।जिसके बाद डीआरआई ने पहले पूछताछ के लिए सुमन कर्मकार को नोटिस भेजा। आरोप है कि पहली नोटिस पर सुमन कर्मकार डीआरआई के सामने नहीं पेश हुआ। जिसके बाद ने डीआरआई दुसरी नोटिस भेजा। इसके बाद बुधवार को सुमन कर्मकार सिलीगुड़ी डीआरआई कार्यालय पहुंचे, जिसके बाद डीआरआई ने सुमन कर्मकार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सुमन कर्मकार को डीआरआई ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया।
Leave a Reply