• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज द्वारा मिशन लाइफ पर्यावरण के लिए जीवनशैली के उपलक्ष्य पर साइकिल रैली का आयोजन।

सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

आज दिनांक 17-05-24 को श्री स्वर्ण जीत शर्मा ,कमांडेंट,19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के दिशा निर्देशन में मिशन लाइफ पर्यावरण के लिए जीवनशैली के उपलक्ष्य पर साइकिल रैली का आयोजन कर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस जागरूकता रैली में स्कूली बच्चों ने भी बड़ी उत्साह से वाहिनी के बल कार्मिकों के साथ भाग लिया। यह रैली श्री सुनील कुमार ,सहायक कमांडेंट(संचार) की अगुआई में वाहिनी मुख्यालय से निकलकर जलेबिया मोड़ होते हुए ब्लाक के रास्ते ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन एवं मार्केट एरिया तक चलाया गया। आप सभी को अवगत कराना चाहूँगा की मिशन लाइफ पर्यावरण के लिए जीवन-शैली के तहत “मेरी लाइफ” पहल का उद्देश्य व्यक्तिगत व्यवहार में बदलाव लाकर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 अक्टूबर 2022 को गुजरात के केवड़िया में इस मिशन की शुरुआत की गई थी। यह मिशन सरल और प्रभावी तरीकों से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक और सक्रिय बनाने पर केंद्रित है। इस पहल के तहत, विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम जैसे स्वच्छता अभियान, साइकिल रैली, पौधरोपण अभियान, प्लास्टिक संग्रहण अभियान, और कंपोस्टिंग वर्कशॉप आयोजित किए गए हैं। साथ ही, उपयोगकर्ताओं को पांच मुख्य विषयों पर आधारित कार्यों में भाग लेने के लिए मार्गदर्शन किया जाता है। ऊर्जा की बचत, पानी की बचत, सिंगल-यूज प्लास्टिक का कम उपयोग, स्थायी खाद्य प्रणालियों को अपनाना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना । मिशन Life का मकसद है कि व्यक्तियों, समुदायों और संस्थानों को अपने दैनिक जीवन में सरल पर्यावरण-अनुकूल कामों के लिए प्रेरित करके डिमांड में कमी लाना है। लाइफ की कुछ क्रियाकलापों में निम्नलिखित बातें शामिल हैं।

एलईडी बल्ब/ट्यूब लाइट का प्रयोग करें।

जहां तक संभव हो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें।

जहां भी संभव हो लिफ्ट के बजाय सीढ़ियां का उपयोग करें।

लाल बत्ती और रेलवे क्रॉसिंग पर वाहन के इंजन बंद कर दें।

स्थानीय या छोटे आवागमन के लिए साइकिल का प्रयोग करें।

उपयोग के बाद सिंचाई पंपों को बंद कर दें।

पेट्रोल या डीजल वाहनों की तुलना में सीएनजी या इलेक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता दें।

बाजरा जैसी कम पानी वाली फसलों की खेती करें।

फसल विविधीकरण का अभ्यास करें।

चावल और गेहूं की खेती से दलहन और तिलहन फसल प्रणाली की ओर बढ़ें।

आंगनबाड़ी, मध्यान्ह भोजन और सार्वजनिक वितरण योजना के माध्यम से आहार में बाजरे को शामिल करें।

घर में खाने के कचरे को कम्पोस्ट करें।

रों, स्कूलों, कार्यालयों में किचन गार्डन या टेरेस गार्डन बनाएं

घरों में सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग करने की आदत डालें।

कंपोस्टिंग, खाद और मल्चिंग के लिए कृषि अवशेष या पशु अपशिष्ट का प्रयोग करें।

अंत में इस जागरूकता रैली का समापन वाहिनी मुख्यालय में किया गया। इस जागरूकता अभियान को ठाकुरगंज के लोगों ने काफी सराहा और भारत सरकार के इस अभियान को सफल बनाने में भरपूर सहयोग का भी आश्वाशन दिया।
इस कार्यक्रम में श्री सुनील कुमार, सहायक कमांडेंट (संचार), निरीक्षक बिजेंदर कुमार ठाकुर ,उप निरीक्षक दिनकर कुमार मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक बिकाश कुमार रॉय एवं अन्य स्कूली बच्चों के साथ वाहिनी के बल कार्मिकों ने भरपूर उत्साह के साथ भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *