रेलगुमटी को लेकर ठाकुरगंज में लगने वाले जाम के सम्बन्ध मे ठाकुरगंज रेल यात्री समिति के अध्यक्ष बछराज नखत ने डीएम को लिखा पत्र। सिलीगुड़ी – अलुआबाड़ी रेलखंड ठाकुरगंज शहर को दो हिस्सों में बाटता है। पूर्व में ठाकुरगंज शहर के पास दो गुमटी थी जिससे होकर आवागमन सरल था,लेकिन एनएच 327 ई पर ROB बनने के बाद से ठाकुरगंज पेट्रोल पम्प चोक और निटाल बस्ती के बीच का रेल गेट रेलवे द्वारा बंद कर दिया इसका नतीजा यह हुआ की ठाकुरगंज शहर में जाम की समस्या बढ़ गई। ओवरब्रिज निर्माण के नाम पर गेट तो बंद कर दिया गया लेकिन आम लोगों के लिए इसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई ।इसके चलते लोगों को दो-दो किमी घूम कर जाना पड़ता है। अब किसी को निटाल बस्ती से पेट्रोल पम्प चोक जाना होगा तो उसे बाजार होकर गुजरना बाध्यता हो गई है। जहा पहले तो रेल गेट पर होने वाले जाम से दो चार होना पड़ता है फिर अतिक्रमण के कारण छोटी हो गई मुख्य सड़क पर लगने वाले जाम से निकल कर अपने गंतव्य पहुचना पड़ता है। ठाकुरगंज नगर में आये दिन लगने वाले जाम से बचने के लिए कनकपुर,बेसरबाटी और भातगांव के सैकड़ो ग्रामीणों को ब्लाक हो या मार्केटिंग आने जाने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल किया करते थे वही पौआखाली से इस्लामपुर जाने वाले भी इस रास्ते का इस्तेमाल करते थे,लेकिन यह रास्ता बंद होने के कारण अब आम लोगो किसानो आदि को बाजार होकर आना जाना मज़बूरी बन गया है। इसके चलते जहां मंडी के कारोबारियों व किसानों को दिक्कत आती है। वहीं आम आवाजाही प्रभावित होती है। जब से पेट्रोल पम्प चोक और निटाल बस्ती के बीच एनएच 327 ई के बीच का यह रेल गेट बंद किया गया है ठाकुरगंज में जाम की समस्या बढ़ गई है।सिलीगुड़ी – अलुआबाड़ी रेलखंड ठाकुरगंज शहर के बीचो बीच होकर गुजरती है एसे में रेल अधिकारियों को कोई भी निर्णय लेने के पहले ठाकुरगंज की जरूरतों को भी ध्यान में रखना चाहिए था।एक तरफ तो एनएचआई द्वारा ओवर ब्रिज के निर्माण के बाद लाखो की लगत से साइड रोड का निर्माण किया गया,लेकिन रेलवे द्वारा एकतरफा निर्णय लेकर इस गेट को बंद किया गया है।इस मामले में पहल कर एनएच 327 ई के बंद पड़े रेल गेट को खुलवाने की पहल करे, इसके लिए ठाकुरगंज की जनता आपका सदा आभारी रहेगी।
सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
रेलगुमटी को लेकर ठाकुरगंज में लगने वाले जाम के सम्बन्ध मे ठाकुरगंज रेल यात्री समिति के अध्यक्ष बछराज नखत ने डीएम को लिखा पत्र। सिलीगुड़ी – अलुआबाड़ी रेलखंड ठाकुरगंज शहर को दो हिस्सों में बाटता है। पूर्व में ठाकुरगंज शहर के पास दो गुमटी थी जिससे होकर आवागमन सरल था,लेकिन एनएच 327 ई पर ROB बनने के बाद से ठाकुरगंज पेट्रोल पम्प चोक और निटाल बस्ती के बीच का रेल गेट रेलवे द्वारा बंद कर दिया इसका नतीजा यह हुआ की ठाकुरगंज शहर में जाम की समस्या बढ़ गई। ओवरब्रिज निर्माण के नाम पर गेट तो बंद कर दिया गया लेकिन आम लोगों के लिए इसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई ।इसके चलते लोगों को दो-दो किमी घूम कर जाना पड़ता है। अब किसी को निटाल बस्ती से पेट्रोल पम्प चोक जाना होगा तो उसे बाजार होकर गुजरना बाध्यता हो गई है। जहा पहले तो रेल गेट पर होने वाले जाम से दो चार होना पड़ता है फिर अतिक्रमण के कारण छोटी हो गई मुख्य सड़क पर लगने वाले जाम से निकल कर अपने गंतव्य पहुचना पड़ता है। ठाकुरगंज नगर में आये दिन लगने वाले जाम से बचने के लिए कनकपुर,बेसरबाटी और भातगांव के सैकड़ो ग्रामीणों को ब्लाक हो या मार्केटिंग आने जाने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल किया करते थे वही पौआखाली से इस्लामपुर जाने वाले भी इस रास्ते का इस्तेमाल करते थे,लेकिन यह रास्ता बंद होने के कारण अब आम लोगो किसानो आदि को बाजार होकर आना जाना मज़बूरी बन गया है। इसके चलते जहां मंडी के कारोबारियों व किसानों को दिक्कत आती है। वहीं आम आवाजाही प्रभावित होती है। जब से पेट्रोल पम्प चोक और निटाल बस्ती के बीच एनएच 327 ई के बीच का यह रेल गेट बंद किया गया है ठाकुरगंज में जाम की समस्या बढ़ गई है।सिलीगुड़ी – अलुआबाड़ी रेलखंड ठाकुरगंज शहर के बीचो बीच होकर गुजरती है एसे में रेल अधिकारियों को कोई भी निर्णय लेने के पहले ठाकुरगंज की जरूरतों को भी ध्यान में रखना चाहिए था।एक तरफ तो एनएचआई द्वारा ओवर ब्रिज के निर्माण के बाद लाखो की लगत से साइड रोड का निर्माण किया गया,लेकिन रेलवे द्वारा एकतरफा निर्णय लेकर इस गेट को बंद किया गया है।इस मामले में पहल कर एनएच 327 ई के बंद पड़े रेल गेट को खुलवाने की पहल करे, इसके लिए ठाकुरगंज की जनता आपका सदा आभारी रहेगी।
Leave a Reply