Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पुलिस हिरासत में जीजा व नाबालिग साली की हुई मौत, आक्रोश में आगजनी व पुलिस फायरिंग।

सारस न्यूज़, अररिया।

ताराबाड़ी थाना के हिरासत में गुरुवार रात प्रेमी जीजा साली की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जीजा ने हिरासत में तो नाबालिग साली ने हिरासत से सटे दूसरे कमरे में गले में फंदा डालकर खुदकुशी की घटना को अंजाम दिया। लेकिन पूरी रात बीत जाने के बावजूद भी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। घटना की सूचना मिलते हीं क्षेत्र के लोग शुक्रवार सुबह ताराबाड़ी थाना पहुंचकर थाने का घेराव करते जमकर रोष प्रकट किया। भीड़ के सामने मामला अनियंत्रित रहा। मामला इतना बढ़ गया कि डीएसपी राम पुकार सिंह सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी पथराव में जख्मी हो गए। जिसका इलाज कुर्साकांटा अस्पताल में कराया गया। इस बीच थाने में बने फूस का अतिथि गृह को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया।

उपद्रव में कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। मामले को नियंत्रण में लेने के लिए पुलिस ने कई राउंड गोलियां भी बरसाई। पुलिस के गोली से एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हुए। इसका इलाज सदर अस्पताल अररिया में कराया जा रहा है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि कितने लोगों को गोली लगी है। घटना घटित के बाद मौके पर एसपी अमित रंजन के साथ बड़ी संख्या में पुलिस सदल-बल भी पहुंचे। वहीं पुलिस को स्थिति को नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

डीआईजी पहुंचे ताराबाड़ी आक्रोशित कर रहे थे थाना अध्यक्ष सहित सभी पुलिस कर्मी के तबादले की मांग।

वहीं पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी विकास कुमार शुक्रवार दोपहर ताराबाड़ी थाना पहुंचकर हालात का जायजा लिया। इस तरह ताराबाड़ी थाना चौक पुलिस छावनी में तब्दील रहा। ग्रामीण पुलिस के लापरवाही के कारण घटना होने की बात कर रहे हैं। वहीं आक्रोशित लोग पुलिस द्वारा पिटाई करने की बात कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। ग्रामीण थानाध्यक्ष सहित ताराबाड़ी थाना में पदस्थापित सभी पुलिस कर्मी की तबादले की मांग कर रहे थे। जानकारी मुताबिक पांच दिन पूर्व ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के किस्मत खवासपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच अंतर्गत गोढ़ी टोला पलासी निवासी मंटू सिंह की नाबालिक पुत्री चंदनी कुमारी(14) को उनका जीजा ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के ही तरोना गांव निवासी रामानंद सिंह के पुत्र मिट्ठू सिंह अपने साली का अपहरण कर शादी रचाकर पत्नी की तरह घर में रख रहा था। आवेदन के आधार पर नाबालिग मृतका चंदनी कुमारी व उनके प्रेमी जीजा को पुलिस गुरुवार दोपहर तरोना गांव से गिरफ्तार कर थाना लाया था। जबकि प्रेमी मिट्ठू की पहली शादी मृतका चंदनी की बड़ी बहन मुस्कान देवी से डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गया। वहीं पुलिस जिप सदस्य आकाश राज सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले से क्षेत्र में पुलिस के प्रति लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इधर डीआईजी विकास कुमार ने जीजा, साली द्वारा आत्महत्या करने की बात कही गई। बताया गया कि कुछ उपद्रवियों द्वारा थाना में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *