• Mon. Oct 6th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पांच दिवसीय गैर आवासीय चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

सारस न्यूज़ किशनगंज।

प्रखंड के अपग्रेड हाईस्कूल कोचाधामन में आयोजित पांच दिवसीय गैर आवासीय चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण 13 मई से 17 मई तक चला। इस कार्यक्रम में कक्षा प्रथम के नामित 256 शिक्षक शिक्षिका शामिल हुए। प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक अपने अपने विद्यालय में तीन माह तक चहक कार्यकम को चलाएंगे। विद्यालयों में चहक को चलाने के लिए प्रशिक्षण शिविर में शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों को कीट प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन राज्य शिक्षा सोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना एवं डायट चकला किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। जबकि प्रशिक्षक के रूप में इन्हेसार राही और शमीम अख्तर शामिल थे। इस मौके पर डीपीओ एसएसए सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूरज कुमार झा लेखा पाल अमित सरकार, रकिम आलम, बीआरसीसी कमरूल हुदा, शारीरिक शिक्षक इकबाल हुसैन इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *