राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज से सटे पश्चिम बंगाल के मनोरा के पास एनएच 27 पर भीषण सड़क हादसा हुआ, यात्रियों से भरी बस पटल गई। जिसमे दो की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो दर्जन से अधिक सवारी घायल हो गया है । वही बस में सवार चार बांग्लादेशी लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। घटना किशनगंज से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी मनोरा डांगी के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर घटी है । जहां राज्य सरकार परिवहन विभाग की बस कोलकाता से सिलीगुड़ी कुचबिहार जा रही थी। वही बस में सवार यात्री गौतम रॉय ने बताया कि बस ड्राइवर की गलती से बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है । घटना की सूचना पाकर नजदीकी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को इलाज के लिए किशनगंज के एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल किशनगंज भेजा गया।