• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एक भारतीय सहित दो नेपाली साइबर अपराधी चढ़े जोगबनी पुलिस के हत्थे।

सारस न्यूज़, अररिया।

58.8 हजार भारतीय व नेपाली रुपए के साथ 02 आईफोन, 09 मोबाइल फोन, 02 लैपटॉप, व 114 सीम कार्ड के साथ तीनों अपराधी गिरफ्तार।

गिरफ्तार अपराधी की जानकारी देते एसपी अमित रंजन।

जोगबनी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर साइबर अपराध से जुड़े तीन अपराधियों को भारतीय एवं नेपाली रुपए सहित कई इलेक्ट्रोनिक उपकरणों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसको लेकर एसपी अमित रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी। एसपी ने बताया कि जोगबनी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर गांव टिकुलिया बस्ती में अवैध रूप से किसी एक व्यक्ति का आधार कार्ड एवं उसके आंख का रेटिना का स्कैन करते हुए फोटो खींचकर हेराफेरी करके उक्त अज्ञात व्यक्ति के नाम पर अनेकों मोबाइल सीम कार्ड को एक्टिवेट कर पड़ोसी देश नेपाल में बेचा जाता रहा। जिस सिम कार्ड का दुरूपयोग कर साइबर फ्रॉड का कारोबार गिरफ्तार अपराधी के द्वारा किया जाता रहा था। जोगबनी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिलने पर एसपी के संज्ञान में आने के बाद उनके निर्देश पर फारबिसगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जोगबनी एवं अररिया डीआईयू का टीम गठित किया गया। साथ ही जोगबनी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर गांव स्थित टिकुलिया बस्ती वार्ड संख्या 04 में मो समी अंसारी उर्फ विक्की पिता मो समा अंसारी के घर पर छापेमारी करते हुए मो समी अंसारी उर्फ विक्की (28) पिता मो समा अंसारी नेपाल के मोरंग जिला विराटनगर के कंचनबाड़ी वार्ड संख्या 03 निवासी सुसान बासकोटा (27) पिता सुरेंद्र बासकोटा तथा नेपाल के भोजपुर जिला चौकीडारा वार्ड संख्या 04 निवासी हिमाल कुमार राई (41) पिता भक्तवीर राई उर्फ अमर बहादुर राई को गिरफ्तार किया गया। इन साइबर अपराधी के पास से कुल 50.3 हजार भारतीय रुपए, 8.5 हजार नेपाली रुपए, 02 आईफोन, 09 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 02 लैपटॉप, 55 एक्टिवेटेड सीम कार्ड सहित 59 अनएक्टिवेटेड सीम कार्ड कुल 114 सीम कार्ड के साथ रंगेहाथ 24 मई को गिरफ्तार किया गया।

एसपी ने बताया कि जोगबनी थाना में उक्त तीनों अपराधी पर कांड संख्या 108/24 दर्ज करते हुए धारा 467/468/471/34 भादवि व 66 (सी)/66(डी) आईटी एक्ट के तहत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस छापेमारी में गिरफ्तार टीम में जोगबनी थानाध्यक्ष सह पुनि राजीव कुमार आजाद, पुअनि अंजु कुमारी सहित डीआईयू स्पेशल टीम अररिया एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *