ठाकुरगंज:शुक्रवार को गलगलिया थाना परिसर में गलगलिया थानाध्यक्ष व भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर देश की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन निंबुगुरि बीओपी के निरीक्षक के बीच एक समन्वय समिति की बैठक की गई। बैठक अंतर्राष्ट्रीय व अंतरराज्जिय सीमा पर स्थित गलगलिया थाना परिसर में की गई। बैठक की अध्यक्षता गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने की। इस दौरान मुख्य रूप से सीमांत क्षेत्र में अवैध गतिवधि, असामाजिक तत्वों, तस्करों, अवैध शराब कारोबारियों सहित अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संयुक्त गश्त करने की बातचीत की गई। जिसमें असामाजिक तत्वों, आपराधिक गतिविधियों, शराब कारोबारियों, व अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सघन तलाशी अभियान सहित नों मैंस लैंड पर संयुक्त रूप से गश्त किया जाना आदि बातें गलगलिया थानाध्यक्ष ने बताई। सीमांत इलाकों में गलगलिया पुलिस व एसएसबी 41वीं बटालियन के जवान अपनी पैनी निगाह बनाई हुई है। वहीं बैठक में उपस्थित एसएसबी 41वीं बटालियन निंबुगुरी बीओपी निरीक्षक वसंत लाल ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने सहित पुलिस व एसएसबी जवान संयुक्त रूप से सीमा पर गश्त करने की बात कही। बैठक में मुख्य रूप से एसएसबी 41वीं बटालियन निंबीगुरी बीओपी निरीक्षक वसंत लाल, गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार, सहित एसएसबी के जवान शामिल थे।
संवाद सूत्र, डीएन शर्मा, गलगलिया।
ठाकुरगंज:शुक्रवार को गलगलिया थाना परिसर में गलगलिया थानाध्यक्ष व भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर देश की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन निंबुगुरि बीओपी के निरीक्षक के बीच एक समन्वय समिति की बैठक की गई। बैठक अंतर्राष्ट्रीय व अंतरराज्जिय सीमा पर स्थित गलगलिया थाना परिसर में की गई। बैठक की अध्यक्षता गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने की। इस दौरान मुख्य रूप से सीमांत क्षेत्र में अवैध गतिवधि, असामाजिक तत्वों, तस्करों, अवैध शराब कारोबारियों सहित अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संयुक्त गश्त करने की बातचीत की गई। जिसमें असामाजिक तत्वों, आपराधिक गतिविधियों, शराब कारोबारियों, व अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सघन तलाशी अभियान सहित नों मैंस लैंड पर संयुक्त रूप से गश्त किया जाना आदि बातें गलगलिया थानाध्यक्ष ने बताई। सीमांत इलाकों में गलगलिया पुलिस व एसएसबी 41वीं बटालियन के जवान अपनी पैनी निगाह बनाई हुई है। वहीं बैठक में उपस्थित एसएसबी 41वीं बटालियन निंबुगुरी बीओपी निरीक्षक वसंत लाल ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने सहित पुलिस व एसएसबी जवान संयुक्त रूप से सीमा पर गश्त करने की बात कही। बैठक में मुख्य रूप से एसएसबी 41वीं बटालियन निंबीगुरी बीओपी निरीक्षक वसंत लाल, गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार, सहित एसएसबी के जवान शामिल थे।
Leave a Reply