• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विद्यालय में मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार को लेकर बच्चों को आग, गर्मी एवं लू के खतरे से बचाव से संबंधित दी गई जानकारी।

संवाद सूत्र ,डीएन शर्मा।

ठाकुरगंज :-सीमांत क्षेत्र गलगलिया के उच्च विद्यालय में मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार को लेकर बच्चों को आग, गर्मी एवं लू के खतरे से संबंधित जानकारी दी गई। इस मौके पर विद्यालय में सुरक्षित शनिवार को लेकर अगलगी भीषण गर्मी एवं लू लगने के खतरे को देखते हुए उससे बचाव व उपचार के संबंध में फोकल शिक्षक विकास कुमार द्वारा छात्रों को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि मई माह के चतुर्थ शनिवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत भीषण गर्मी के प्रकोप के देखते हुए इस मौसम में अक्सर लू लगने का खतरा बना रहता है, जिससे बचने के उपाय व प्राथमिक उपचार के बारे में छात्रों को जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि गर्म या मीठे पेय से बचना चाहिए खुद को ठंडा रखे। तेज धूप से बचने की कोशिश करें साथ ही हल्के व ढीले सूती कपड़े पहनें। अनावश्यक रूप से बाहर ना जाए। बहुत जरूरी तो कोशिश करे सुबह के 11 बजे से पहले या शाम 5 बजे के बाद जाएं। टोपी पहनें और ज्यादा मात्रा में तरल पदार्थ के साथ साथ पानी आदि ले। अपने घर को ठंडा रखें दिन के दौरान खिड़कियाँ और पर्दे बंद रखें और रात में उन्हें खुला रखें। वहीं सिक्षिका समृता दे ने बताया की गर्मी के मौसम में अगलगी का खतरा बना रहता है, जिसको देखते हुए छात्रों को सतर्क रहकर अगलगी से खुद को तो बचाया ही जा सकता है। साथ ही साथ समाज को जागरूक कर उन्हें भी सुरक्षित रखा जा सकता है। वहीं आग लगने की स्थिति में पानी, बालू की व्यवस्था आसपास में रखने से त्वरित आग पर काबू पाया जा सकता है। जितना जल्द हो दमकल विभाग को आग लगने की सूचना देकर कम से कम जान माल की क्षति होने से बचाया जा सकता है। घायलों को एंबुलेंस सेवा की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान सहित सभी शिक्षक सिक्षिकाएं व छात्र छात्रा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *