धरमगंज माझिया रोड में अर्बन हेल्थ सेंटर एमजी मेडिकल कॉलेज और एल एस के हॉस्पिटल किशनगंज के समीप एसबीआई सीएसपी बैंक का शुभारंभ हुआ। सीएसपी का शुभारंभ खगड़ा एसबीआई ब्रांच के मैनेजर मिहिर प्रकाश ने फीता काटकर किया। इस दौरान सीएसपी संचालक निर्मल कुमार ने बताया कि धरमगंज माझिया रोड में एसबीआई बैंक ब्रांच के सीएसपी खुल गया है अब लोगों को पैसे की निकासी एवं जमा करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा बैंक में तक लाइन में भी लगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी सीधा सीएससी केंद्र पर आकर पैसे जमा हुआ निकासी आराम से कर सकते हैं।
सारस न्यूज़, किशनगंज।
धरमगंज माझिया रोड में अर्बन हेल्थ सेंटर एमजी मेडिकल कॉलेज और एल एस के हॉस्पिटल किशनगंज के समीप एसबीआई सीएसपी बैंक का शुभारंभ हुआ। सीएसपी का शुभारंभ खगड़ा एसबीआई ब्रांच के मैनेजर मिहिर प्रकाश ने फीता काटकर किया। इस दौरान सीएसपी संचालक निर्मल कुमार ने बताया कि धरमगंज माझिया रोड में एसबीआई बैंक ब्रांच के सीएसपी खुल गया है अब लोगों को पैसे की निकासी एवं जमा करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा बैंक में तक लाइन में भी लगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी सीधा सीएससी केंद्र पर आकर पैसे जमा हुआ निकासी आराम से कर सकते हैं।
Leave a Reply