सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पोठिया के एक निवासी ने पोठिया के ही कुछ लोगों पर अवैध रूप से विगत कई वर्षों से गो तस्करी का धंधा करने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक किशनगंज को लिखे आवेदन में आवेदन कर्ता ने आरोप लगाया है की कुछ महीना पहले उसकी शिकायत पोठिया थानाध्यक्ष को की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
साथ ही आवेदन की कॉपी जिलाधिकारी किशनगंज, आईजी पूर्णिया और डीआईजी पटना को भी भेजा गया है और आवेदन कर्ता को उम्मीद है इस बार कोई कार्यवाही होगी।
सुरक्षा कारणों से हम किसी का नाम उजागर नही कर सकते लेकिन यदि इस आरोप में जरा सी भी सच्चाई है तो यह बेहद संगीन मामला है और उम्मीद है की जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक स्वयं इस मामले को देखेंगे। और यदि ऐसा है तो इस पर आवश्यक कार्यवाही करना इस पूरे सीमांचल क्षेत्र के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा।