• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अर्राबाड़ी शेरशाहवादी टोला के समीप दो मोटरसाइकिल में हुई भीषण टक्कर, एक की मौत।

सारस न्यूज़, पोठिया, किशनगंज।

किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क स्थित अर्राबाड़ी शेरशाहवादी टोला के समीप दो बाइक की सीधे टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गए। इलाज के लिए पूर्णिया ले जाने के दौरान बाइक चालक नसीम अख्तर की मौत हो गई। जबकि पत्नी को बेहतर इलाज हेतु पूर्णिया ले जाया गया है। दरअसल यह सड़क हादसा गुरुवार को तकरीबन 6:30 बजे सुबह उस समय हुई जब कोल्था पंचायत के कटहलबाड़ी वार्ड न.5 निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता नसीम अख्तर 55 वर्षीय अपनी पत्नी साहिबा बेगम के साथ बाइक पर सवार होकर अपने साली के घर सालकी जा रहे थे। इसी क्रम में सालकी पहुंचने से पहले अर्राबाड़ी शेरशाहवादी टोला के समीप किशनगंज की ओर से आ रही अनियंत्रित बाइक सीधे नसीम अख्तर के मोटरसाइकिल से जा टकराई। टक्कर इतनी जोड़दार थी की असपास के लोगों का भी दिल दहल उठा। दोनो पति-पत्नी सड़क पर लहूलुहान होकर अचेत गिर गए। वही दूसरा बाइक सवार मौके से बाइक छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीण सह रायपुर पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य जोगेन मुर्मू ने घटना की सूचना परिजनों तथा छत्तरगाछ रेफ़रल अस्पताल एम्बुलेंस को दी कुछ ही देर बाद घटना स्थल पर एम्बुलेंस तथा परिजन पहुँच गए। स्वजनों ने आनन फानन में दोनों घायलों को इलाज हेतु किशनगंज ले गए। जहां चिकित्सकों ने नसीम अख्तर की गम्भीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु पूर्णिया रेफर कर दिया। लेकिन घायल नसीम अख्तर पूर्णिया के अस्पताल पहुँचने से पहले ही दम तोड़ दिया। वहीं मृतक की पत्नी साहेबा खातून के सिर पर गहरी चोट लगी है साथ ही शरीर के अन्य भागों पर भी गहरी चोट लगी है जिनका इलाज पूर्णिया में चल रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद अपने पैतृक गांव पहुंचेगा। मृतक अपने पीछे पत्नी समेत 1 बेटी व 3 बेटा छोड़ गए हैं। मृतक अपने घर मे अकेला कमाने वाला था।इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गई। स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता सह पूर्व समिति की मौत पर कोल्था पंचायत सहित कांग्रेस परिवार में मातमी माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *