देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बीती रात आई तेज आंधी-तूफान और बारिश से पोठिया प्रखंड के कई घरों को नुकसान
तेज आंधी-तूफान और बारिश ने प्रखंड के छत्तरगाछ, कोल्था स्थित गांव के कई घरों को तबाह और बर्बाद कर दिया। इसमें से छत्तरगाछ, कोल्था, भोटाथाना, फाला समेत अन्य पंचायतों में करीब दर्जनों लोगों के कच्चे मकान को नुकसान पहुंचा हैं। वहीं बांस बत्ती के सहारे बने घर हवा के तेज झोंको में उड़ गए तो कई लोगों के घरों के ऊपर व दुकान पर बड़े-बड़े विशाल पेड़, पेड़ की टहनी टूटकर गिर गए। लोगों ने किसी प्रकार अपनी जान बचाई।छत्तरगाछ पंचायत के वार्ड संख्या 2 के हाटकोला में उखारु लाल राय की भोजन की दुकान पर तथा उस्मान के घर पर विशाल बरगद के पेड़ की टहनी गिर गयी, जिससे उखारु लाल की पूरी दुकान टूट गई तो वहीं दुकान के अंदर रखा सारा सामान बर्बाद हो गया। वहीं इसी पंचायत के फूलबारी गाँव की अशीला बेगम के घर पर भी पेड़ गिर गया। अशिला बेगम बताती हैं कि देर रात वह घर पर अपने बच्चों के साथ सोई हुई थी कि अचानक पेड़ इनके घर पर गिर गया। इन लोगों ने किसी तरह घर से निकल कर अपनी जान बचाई। कोल्था के मुस्मात के घर का टीन से बना छप्पर उड़कर दूर जा गिरा जिससे घर में रखा सारा सामान और खाने पिने का राशन भीग गया। वहीं सभी पीड़ित परिवारों ने प्रशासन व सरकार से मुआवजे की मांग की है।