देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
कोचाधामन थाना क्षेत्र के टिटिहा के समीप भीषण सड़क दुघर्टना में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ट्रक चालक घायल हो गया। घायल ट्रक चालक को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया। कोचाधामन थाना क्षेत्र के टिटिहा चोपड़ा बखारी के समीप अररिया – सिलीगुड़ी नेशनल हाइवे 327 ई पर दो ट्रक आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक में आग लग गई और दूसरा ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना सुबह करीब साढ़े तीन बजे घटित हुई है। टक्कर की वजह से जोरदार आवाज हुई। आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी कोचाधामन थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोचाधामन थाने की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य किया। पुलिस ने मृत ट्रक चालक को ट्रक से बाहर निकाला और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया। वहीं पुलिस ने दूसरे घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जिस ट्रक में आग लगी थी उसमें पेपर लदा हुआ था। आग लगने के बाद ट्रक पूरी तरह से जल गया। इस संदर्भ में कोचाधामन थाना अध्यक्ष राजा ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक में आग लग गई और वह ट्रक जल गया और दूसरा पंजाब नंबर की ट्रक जिसकी संख्या पीबी 13 बी पी 8175 है जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। थाना अध्यक्ष राजा ने बताया कि घटना में मारे गए ट्रक चालक की पहचान रिंकु कुमार (45)ग्राम रिटोल थाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश के रुप में की गई है।