देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
कोचाधामन थाने में आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद से संबंधित कई मामलों की सुनवाई की गई। जनता दरबार में एक मामले का अंचल अधिकारी प्रभाष कुमार के द्वारा निपटारा किया गया। इस संदर्भ में अंचल अधिकारी प्रभाष कुमार ने बताया कि थाने में आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े तीन मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें मिले दस्तावेज एवं साक्ष्य के आधार पर एक मामले का निपटारा किया गया। जबकि साक्ष्य के अभाव में दो मामले को पेंडिंग रखा गया। बताते चले कि जमीन संबंधित छोटे मोटे विवादों के निपटारा हेतु जिलापदाधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित करने का निर्देश जारी किया गया है, ताकि आमजनो को छोटे मोटे विवादों के लिए न्यायालय का चक्कर न लगाना पड़े एवं क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारित रह सके। वहीं इस दौरान जनता दरबार में राजस्व कर्मचारी सुमेश कुमार समेत थाना परिसर में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।