पप्पू यादव के युवा समर्थकों सहित सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन अररिया ने भी उन्हें दी जीत की बधाई।
पप्पू यादव की जीत का जश्न मनाते युवा समर्थक।
जिला मुख्यालय के चांदनी चौक पर पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से पप्पू यादव की जीत पर अररिया में उनके समर्थकों द्वारा खूब आतिशबाजी की गई। साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न ए पूर्णिया मनाया एवं एक दूसरे को जीत की बधाई दी। इस मौके पर पप्पू यादव समर्थक सह जिला पार्षद हलचल अली ने कहा कि गरीबों के मसीहा पप्पू यादव की जीत गरीबों सीमांचल की जनता का जीत है। सीमांचल की आवाज को पप्पू यादव संसद तक बुलंद करने का काम करेंगे। पूर्णिया की जनता ने पूर्णिया का नेता नहीं बेटा एवं सच्चे सेवक को चुनने का काम किया है। इस दौरान अन्य युवाओं ने कहा कि पूर्णिया की जनता ने एनडीए तथा इंडिया दोनों को नकारते हुए पप्पू यादव का चुनाव किया है। उन्होंने बताया कि पप्पू यादव जन-जन के नेता हैं। यही कारण है कि पूर्णिया में हुए जीत का अररिया जिला में भी मनाया जा रहा है।
उनकी जीत के लिए मौजूद सभी युवाओं एवं पप्पू यादव समर्थकों द्वारा पूर्णिया वासियों को बधाई दिया गया। मौके पर कई दर्जन युवा समर्थक मौजूद थे। इधर सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन अररिया के अध्यक्ष मो अजहरुल हक तथा दस्यों ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पप्पू यादव की जीत पर उन्हें बधाई दी है। कहा है कि अब पूर्णिया जिला का विकास तेजी से बढ़ेगा। ऊर्जावान सांसद मिलने के बाद अब पूर्णिया की जनता यह उम्मीद कर रही है कि उनके द्वारा विकास के कई नये कीर्तिमान का निर्माण संभव हो सकेगा। पप्पू यादव ने तीसरी बार निर्दलीय प्रत्याशी बनकर जीत का रिकॉर्ड बनाया है। उनके नेतृत्व में शिक्षा, बेरोजगारी, मंडी, स्वास्थ्य व अपराधियों में सुधार आयेगा। पूर्णिया जिले को विकास की सीढ़ी पर तेजी से चढ़ने की कामयाबी मिलेगी।
सारस न्यूज़, अररिया।
पप्पू यादव के युवा समर्थकों सहित सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन अररिया ने भी उन्हें दी जीत की बधाई।
पप्पू यादव की जीत का जश्न मनाते युवा समर्थक।
जिला मुख्यालय के चांदनी चौक पर पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से पप्पू यादव की जीत पर अररिया में उनके समर्थकों द्वारा खूब आतिशबाजी की गई। साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न ए पूर्णिया मनाया एवं एक दूसरे को जीत की बधाई दी। इस मौके पर पप्पू यादव समर्थक सह जिला पार्षद हलचल अली ने कहा कि गरीबों के मसीहा पप्पू यादव की जीत गरीबों सीमांचल की जनता का जीत है। सीमांचल की आवाज को पप्पू यादव संसद तक बुलंद करने का काम करेंगे। पूर्णिया की जनता ने पूर्णिया का नेता नहीं बेटा एवं सच्चे सेवक को चुनने का काम किया है। इस दौरान अन्य युवाओं ने कहा कि पूर्णिया की जनता ने एनडीए तथा इंडिया दोनों को नकारते हुए पप्पू यादव का चुनाव किया है। उन्होंने बताया कि पप्पू यादव जन-जन के नेता हैं। यही कारण है कि पूर्णिया में हुए जीत का अररिया जिला में भी मनाया जा रहा है।
उनकी जीत के लिए मौजूद सभी युवाओं एवं पप्पू यादव समर्थकों द्वारा पूर्णिया वासियों को बधाई दिया गया। मौके पर कई दर्जन युवा समर्थक मौजूद थे। इधर सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन अररिया के अध्यक्ष मो अजहरुल हक तथा दस्यों ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पप्पू यादव की जीत पर उन्हें बधाई दी है। कहा है कि अब पूर्णिया जिला का विकास तेजी से बढ़ेगा। ऊर्जावान सांसद मिलने के बाद अब पूर्णिया की जनता यह उम्मीद कर रही है कि उनके द्वारा विकास के कई नये कीर्तिमान का निर्माण संभव हो सकेगा। पप्पू यादव ने तीसरी बार निर्दलीय प्रत्याशी बनकर जीत का रिकॉर्ड बनाया है। उनके नेतृत्व में शिक्षा, बेरोजगारी, मंडी, स्वास्थ्य व अपराधियों में सुधार आयेगा। पूर्णिया जिले को विकास की सीढ़ी पर तेजी से चढ़ने की कामयाबी मिलेगी।
Leave a Reply