देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
कोचाधामन प्रखंड के सुंदरबाड़ी पंचायत अंतर्गत माराडंगा चौपड़ा बखारी निवासी अब्दुल लतीफ का सऊदी अरब के मक्का शरीफ में हज के अरकान पूरा करने के क्रम में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसकी मौत मक्का शरीफ में लिफ्ट टूट कर गिरने से हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों में मातम पसर गया।
घटना को लेकर स्थानीय विधायक हाजी इजहार असफी, पूर्व विधायक कोचाधामन मास्टर मुजाहिद आलम, विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि कैसर राही, सुन्दरबारी पंचायत के मुखिया तनवीर आलम, समिति सदस्य अवेस आलम एवं अन्य गणमान्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।