पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की जीत पर अररिया में उनके युवा समर्थकों पर काफी हर्ष व्याप्त है। साथ ही शुक्रवार को पूर्णिया से पटना जाने के दौरान अररिया के महादेव चौक पर युवा समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इधर पप्पू यादव की जीत पर पूर्व छात्र जिलाध्यक्ष राजीव पोद्दार ने कहा कि दिलों को जीतकर बड़ी से बड़ी लड़ाई भी जीती जा सकती है।
पप्पू यादव ने इस जीत से साबित किया है कि राजनीति के कुरुक्षेत्र के वे योद्धा हैं एवं उन्हें किन्हीं के सहारे की जरूरत नहीं है। उनके कार्यकाल में पूर्णिया का अवरुद्घ विकास अब गति प्राप्त करेगा। मौके पर छात्र प्रखंड अध्यक्ष सत्यम मिश्रा सहित सलमान, अयान आबिद, तनवीर, लड्डू, अब्दुल्लाह, जिप सदस्य चुन्ना, मोहिनी के पूर्व मुखिया रज्जाक एवं कोनैन सहित दर्जनों युवा समर्थक मौजूद थे।
सारस न्यूज़, अररिया।
छात्र जिलाध्यक्ष राजीव पोद्दार।
पप्पू यादव का स्वागत करते युवा समर्थक।
पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की जीत पर अररिया में उनके युवा समर्थकों पर काफी हर्ष व्याप्त है। साथ ही शुक्रवार को पूर्णिया से पटना जाने के दौरान अररिया के महादेव चौक पर युवा समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इधर पप्पू यादव की जीत पर पूर्व छात्र जिलाध्यक्ष राजीव पोद्दार ने कहा कि दिलों को जीतकर बड़ी से बड़ी लड़ाई भी जीती जा सकती है।
पप्पू यादव ने इस जीत से साबित किया है कि राजनीति के कुरुक्षेत्र के वे योद्धा हैं एवं उन्हें किन्हीं के सहारे की जरूरत नहीं है। उनके कार्यकाल में पूर्णिया का अवरुद्घ विकास अब गति प्राप्त करेगा। मौके पर छात्र प्रखंड अध्यक्ष सत्यम मिश्रा सहित सलमान, अयान आबिद, तनवीर, लड्डू, अब्दुल्लाह, जिप सदस्य चुन्ना, मोहिनी के पूर्व मुखिया रज्जाक एवं कोनैन सहित दर्जनों युवा समर्थक मौजूद थे।
Leave a Reply