सारस न्यूज़, अररिया।
शक्तिगढ़ के हावड़ा पोस्ट पर मृतक एएसआई ड्यूटी में थे तैनात, 08 जून को निकले थे राउंड ड्यूटी पर।
नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव पंचायत शव पहुंचते ही मचा परिजनों में कोहराम, सलामी देने के बाद हुआ अंतिम संस्कार।
मृतक अधिकारी को सलामी देते आरपीएफ के साथी जवान एवं मौजूद स्थानीय लोग।
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसियारगांव पंचायत वार्ड संख्या 09 निवासी रेलवे पुलिस में शामिल एएसआई रूपेश कुमार विश्वास (45) का ट्रेन के चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त होकर उनकी मौत हो गई। यह घटना पश्चिम बंगाल के हावड़ा-वर्धमान अपलाइन के शक्तिगढ़ स्थित रेलवे ट्रैक के समीप बीते 08 जून शनिवार को घटित हुई। रेलवे पुलिस अधिकारी में शामिल मृतक रुपेश पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के शक्तिगढ़ स्टेशन में एएसआई के पद पर कार्यरत थे। उनके मौत के बाद बंगाल रेलवे पुलिस में शामिल आरपीए इंस्पेक्टर संतोष कुमार शव को लेकर अररिया पहुंचे एवं परिजनों से मिलकर जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई रूपेश घटना के दिन सुबह साढ़े 06 बजे राउंड ड्यूटी पर निकले थे एवं दोपहर 12 बजे करीब दिन में किसी ने ट्वीट किया की शक्तिगढ़ रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर आगे रेलवे पटरी के समीप वर्दी में एक जवान घायल पड़ा हुआ है। ट्वीट को देखने के बाद त्वरित करते हुए रेलवे विभाग के अधिकारी जब घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि एएसआई रूपेश कुमार विश्वास घायल अवस्था में पड़ा हुआ है एवं उनका दायां हाथ तथा पैर कटा हुआ है। इसके बाद सभी अधिकारी मौजूद जवान घायल रूपेश को लेकर वर्धमान मेडिकल पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायल एएसआई रूपेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं वर्धमान मेडिकल कॉलेज में मृतक जवान के शव का पोस्टमार्टम करवाकर रविवार की सुबह एम्बुलेंस से अररिया जिला के कुसियारगांव पंचायत उसके पैतृक गांव लाया गया। उन्होंने बताया कि पश्चिमी बंगाल के शक्तिगढ़ पिलर संख्या 96/23 के समीप राउंड चेकिंग के दौरान अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई है। शव के पहुंचते ही गांव में मातम छा गया एवं परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों को जानकारी मिलने के साथ ही अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उनके घर पर पहुंच गए। वहीं मृतक अधिकारी के शव को शक्तिगढ़ रेल थाना पुलिस के जवानों ने तिरंगा ओढ़ाकर राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस बीच मृतक के साथी जवानों सहित स्थानीय लोगों की आंखें नम थी। अंतिम संस्कार से पूर्व एक दर्जन साथी जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
बीते 28 अप्रैल को रिश्तेदार की शादी में आये थे घर।
मृतक आरपीएफ के एएसआई रूपेश कुमार विश्वास बीते 28 अप्रैल को अपने एक रिश्तेदार की शादी में घर आये थे तथा 04 दिन के बाद पुनः ड्यूटी पर वर्धमान जिला के शक्तिगढ़ वापस लौट गए। मौके पर स्थानीय मुखिया मानिकचंद सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि लालू यादव, भाजपा नेता नवीन यादव, विकास भगत सहित स्थानीय लोगों ने उनके परिजनों का ढांढस बंधाया।