मनरेगा पीओ कोचाधामन की कथित गलत कार्यशैली को लेकर प्रखंड मुखिया संघ कोचाधामन की ओर से विधायक हाजी इजहार असफी से शिकायत की गई है। प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष शाहबाज आलम के नेतृत्व में कई पंचायतों के मुखिया कठामठा स्थित विधायक आवास पहुंचे। इस अवसर पर शाहबाज आलम ने विधायक को पंचायत की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि मनरेगा पीओ मुश्तफा जमाल अंसारी का मुखियाओं के साथ व्यवहार सही नहीं है और उनकी कार्यशैली भी संतोषजनक नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा पीओ अपने मनचाहे कारकूनान के माध्यम से कार्य निष्पादन करते हैं। विधायक हाजी इजहार असफी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही प्रखंड में बैठक आयोजित कर इस मुद्दे का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर कई मुखिया और उनके प्रतिनिधि भी उपस्थित थे, जिनमें अबू नसर, मोहीबूर रहमान राजा, अबू सलमान, डॉ मुन्ना, सरफराज राही, दिलीप कुमार मंडल, नसीम अख्तर और सबा अनवर उर्फ लाडले शामिल थे।
सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
मनरेगा पीओ कोचाधामन की कथित गलत कार्यशैली को लेकर प्रखंड मुखिया संघ कोचाधामन की ओर से विधायक हाजी इजहार असफी से शिकायत की गई है। प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष शाहबाज आलम के नेतृत्व में कई पंचायतों के मुखिया कठामठा स्थित विधायक आवास पहुंचे। इस अवसर पर शाहबाज आलम ने विधायक को पंचायत की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि मनरेगा पीओ मुश्तफा जमाल अंसारी का मुखियाओं के साथ व्यवहार सही नहीं है और उनकी कार्यशैली भी संतोषजनक नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा पीओ अपने मनचाहे कारकूनान के माध्यम से कार्य निष्पादन करते हैं। विधायक हाजी इजहार असफी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही प्रखंड में बैठक आयोजित कर इस मुद्दे का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर कई मुखिया और उनके प्रतिनिधि भी उपस्थित थे, जिनमें अबू नसर, मोहीबूर रहमान राजा, अबू सलमान, डॉ मुन्ना, सरफराज राही, दिलीप कुमार मंडल, नसीम अख्तर और सबा अनवर उर्फ लाडले शामिल थे।
Leave a Reply