सारस न्यूज़, अररिया।
58 कार्टून में 1116 बोतल बियर बरामद।
जानकारी देते एसपी रामपुकार सिंह, मौजूद थानाध्यक्ष।
बरामद मछली आयात-निर्यात वाहन।
नगर थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान एक पिकअप वाहन से 58 कार्टून बियर बरामद किया है। जो पिकअप वाहन को मछली आयात निर्यात का रूप दिया गया था। इसको लेकर नगर थाना में एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने ने बताया कि शनिवार की देर रात्रि में गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर जीरोमाइल की ओर से आ रही एक उजला रंग के टाटा पिकअप वाहन संख्या बीआर 06जीएफ 4556 को रोकने का इशारा किया गया तो पिकअप वाहन का चालक पुलिस बल को देखकर पिकअप को तेजी से भगाने लगा। जिसका मौजूद गश्ती वाहन द्वारा पीछा करते हुए महादेव चौक के पास रोका गया। तबतक मौका देखकर पिकअप चालक फरार होने में सफल रहा।

काफी खोजबीन के बाद भी पिकअप चालक नहीं मिला। इधर जब वाहन की तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में विभिन्न दो ब्रांड का 35 कार्टून एवं 23 कार्टून कुल 58 कार्टून बियर की बरामदगी हुई। जिसमें 35 कार्टून में 500 एमएल का 840 पीस केन एवं 23 कार्टून में 650 एमएल का 276 पीस बोतल, जिसकी कुल मात्रा दोनों से 599.4 लीटर है। बताया गया कि नगर थाना में कांड दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस छापेमारी में नगर थाना पुलिस में शामिल थानाध्यक्ष सह पुनि मनीष कुमार रजक, एसआइ आराधना कुमारी, अंकुर एवं सुभाष कुमार सहित सशस्त्र बल मौजूद थे।