सारस न्यूज़, अररिया।
हो-हल्ला मचने पर स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी व्यक्ति गिरफ्त में।
पुलिस के देर से पहुंचने पर आरोपी व्यक्ति के साथी बहाना बनाकर उसे भीड़ से छुड़ा ले गए।
पीड़ित महिला एवं भीड़ की गिरफ्त में आरोपी, के आगे पीछे खड़ा उसका साथी।
नगर थाना क्षेत्र के एडीबी चौक समीप पंजाब नेशनल बैंक से दर्जनों ग्राहकों एवं बैंक अधिकारी के बीच से एक महिला के हाथ में रखे चेक की छिनतई कर एक व्यक्ति फरार हो गया। हालांकि हो हल्ला मचने पर स्थानीय लोगों द्वारा उक्त व्यक्ति को एक मिठाई के दुकान के पास से तुरंत पकड़ लिया गया। यह घटना गत सोमवार साढ़े 11 से पौने 12 बजे के बीच घटित हुई। जब उक्त महिला अपना चेक लेकर राशि की निकासी करने पीएनबी ब्रांच पहुंची थी। इसी दौरान महिला चेक लेकर बैंक में बैठी हुई थी कि तभी एक व्यक्ति उसके पास पहुंचा और महिला के हाथ में रखा चेक की छिनतई कर फरार हो गया। इधर मौजूद लोगों ने तुरंत नगर थाना एवं टाइगर मोबाइल को सूचित किया। लेकिन पकड़ाया आरोपी व्यक्ति के मौजूद दो साथी बीच बचाव करते हुए अपना घर ओम नगर बताकर उक्त व्यक्ति को साइकल चोरी करने के आरोप में लेकर निकल गए। जबतक टाइगर मोबाइल बैंक पहुंची तबतक आरोपी को उसके साथी लेकर जा चुके थे। इधर जिला मुख्यालय के बैंक में बार बार क्राइम होने के बाद भी बैंक द्वारा सुरक्षा बल की तैनाती नहीं की जा रही है। जबकि 23 जनवरी 2024 को एडीबी चौक स्थित एक बैंक में दिन दहाड़े बैंक लूटकांड हो चुकी है। लेकिन बैंक अधिकारी अबतक इतनी बड़ी बैंक डकैती पर सबक नहीं ले सके हैं। उस समय भी पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी विकास कुमार ने सभी बैंक अधिकारी को बैंक में सुरक्षा बल की तैनाती करने का निर्देश दिया था। वहीं मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि आये दिन स्थानीय बैंक में यहां छोटी बड़ी घटना घटित होती रहती है।।पूर्व में बैंक के बाहर हरेक आधे घंटे, 01 घंटे एवं 02 घंटे पर नगर थाना पुलिस द्वारा गश्ती वाहन खड़ी करके हरेक बैंक का रूटीन जांच किया जाता था। लेकिन अब ऐसा होता कई महीनों से नहीं देखा जा रहा है। इधर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि बैंक में घटित घटना की जानकारी नहीं मिल सकी। नहीं तो तुरंत कार्रवाई की जाती।