• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षात्‍मक बैठक आयोजित।

सारस न्यूज़, राहुल कुमार, किशनगंज।

जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला भा0प्र0से0 के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त स्‍पर्श गुप्ता,भा0प्र0से0 द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षात्‍मक बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत पंचायतवार गहन समीक्षा की गई समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला किशनगंज अंतर्गत प्रखंड–बहादुरगंज में पंचायत चिकाबाड़ी, पलासमनी, बनगामा, शमेसर एवं चंदवारमिलिक , प्रखंड – दिघलबैंक में पंचायत धनगढ़ा, ईकरा, करूआमनी, पथरघट्टी, ताराबाड़ीपदमपूर एवं तुलसिया , प्रखंड–किशनगंज में पंचायत मोतीहारा तालुका , प्रखंड–कोचाधामन में पंचायत बड़ीजानपोठिमारी , बिसनपूर , बुआलदहा, पाटकोईकाला , बलिया , मजगावा , कैरीबीरपूर एवं काठामाठा, प्रखंड – पोठिया में पंचायत बुढनई, शितलपुर एवं उदगाडा, प्रखंड – टेढागाछ में पंचायत मटीयारी एवं प्रखंड–ठाकुरगंज में पंचायत पटेश्‍वरी , चुरली, दुधौंती , पथरिया, रशिया एवं कनकपुर पंचायतों में प्रगति 10 प्रतिशत से भी है। इसपर उप विकास आयुक्‍त , किशनगंज के द्वारा गहरा असंतोष व्‍यक्‍त किया गया एवं 20 जून 2024 तक 25 प्रतिशत एवं 30 जून 2024 तक मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 50 प्रतिशत आवास एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना में 100 प्रतिशत आवास पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। इस निमित सभी ग्रामीण आवास सहायक को लाभुकों के पास सुबह-शाम जाने का निदेश देते हुए प्रखा। व्हाट्सएप ग्रुप में प्रतिदिन जीपीएस युक्त फोटो प्रेषित करने का निदेश दिया गया। साथ ही कार्य में शिथिलता बरतने वाले आवास कर्मियों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने की बात कही गई। उपस्थित ग्रामीण आवास पर्यवेक्षकों को भी इसकी सतत् अनुश्रवण करते हुए लक्ष्‍य का निदेश दिया गया।समीक्षा के क्रम में बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ डायरेक्टर डीआरडीए अजमल खुर्शीद, सातो प्रखंड के सभी ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, सभी ग्रामीण आवास सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *