प्रखंड अंतर्गत कन्हैयाबाड़ी – बड़ीजान पक्की सड़क उखड़ने लगी है। इस सड़क के उखड़ने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी मोहसिन, मनोज, मुनाजिर आलम, तफेजुल हक, असफाक आलम इत्यादि ने कहा कि इस सड़क का जीर्णोद्धार तीन चार साल पहले किया गया था। लेकिन अब यह पक्की सड़क उखड़ने लगी है, जिससे लोगों को सड़क पर चलने में परेशानी होती है। सड़क पर छोटे छोटे वाहनों के परिचालन में दिक्कतें पेश आ रही हैं। बबलू सिन्हा ने बताया कि कन्हैयाबाड़ी – बड़ीजान पक्की सड़क मजगामा, बड़ीजान, बुआलदाह व अन्य पंचायत की एक बड़ी आबादी को जोड़ती है। इस सड़क से होकर हर दिन बड़ी संख्या में छोटे बड़े सवारी एवं मालवाहक वाहनों का परिचालन होता है।
देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
प्रखंड अंतर्गत कन्हैयाबाड़ी – बड़ीजान पक्की सड़क उखड़ने लगी है। इस सड़क के उखड़ने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी मोहसिन, मनोज, मुनाजिर आलम, तफेजुल हक, असफाक आलम इत्यादि ने कहा कि इस सड़क का जीर्णोद्धार तीन चार साल पहले किया गया था। लेकिन अब यह पक्की सड़क उखड़ने लगी है, जिससे लोगों को सड़क पर चलने में परेशानी होती है। सड़क पर छोटे छोटे वाहनों के परिचालन में दिक्कतें पेश आ रही हैं। बबलू सिन्हा ने बताया कि कन्हैयाबाड़ी – बड़ीजान पक्की सड़क मजगामा, बड़ीजान, बुआलदाह व अन्य पंचायत की एक बड़ी आबादी को जोड़ती है। इस सड़क से होकर हर दिन बड़ी संख्या में छोटे बड़े सवारी एवं मालवाहक वाहनों का परिचालन होता है।
Leave a Reply