सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 वीं वाहिनी के जवानों ने 100 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को पकड़ा। पकड़े गए आरोपी का नाम प्रसाद राजवंशी (19) है। वह नेपाल के झापा जिले के अर्जुन धारा का निवासी बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी 41 वीं वाहिनी जवानों ने भारत-नेपाल व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी चेक पोस्ट पर एक युवक को संदेह के आधार पर रोका और उस युवक की तलाशी ली तलाशी लेने के क्रम में उक्त युवक के पास से 100 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। बाद में एसएसबी ने जब्त ब्राउन शुगर व उक्त युवक को खोरीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस रविवार उक्त युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद सिलीगुड़ी अदालत में पेश करेगी।