सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी नगर निगम की आधिकारिक पहचान बताकर एक युवक लंबे समय से ठगी कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद आरोपी युवक को भक्ति नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक का नाम नितेश मंडल (24) वर्षीय है। वह सिलीगुड़ी के रथखोला इलाके का निवासी है। बताया गया है कि युवक ने नगर निगम के पेयजल विभाग की आधिकारिक पहचान के साथ पानी की लाइन घरों तक पहुंचाने के नाम पर युवक ने कई लोगों से दस-दस हजार रुपए लिए थे। शनिवार को भी ठगी करते हुए युवक पकड़ा गया । दरअसल, युवक ने सालूगाड़ा में एक व्यक्ति से भी पानी की लाइन देने के नाम पर 10 हजार रुपया लिया था। रुपया लेने के बाद व्यक्ति को युवक के फर्जी अधिकारी होने का एहसास हुआ। इसके बाद व्यक्ति ने भक्ति नगर पुलिस थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। जिस पर पुलिस ने युवक को नगर निगम का फर्जी अधिकारी पाया। जिसके बाद युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 9 हजार रुपया बरामद किया गया। आरोपी युवक को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।