Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज शहर में हर्षोल्लास से मनाया गया ईद उल अजहा का त्योहार, ईदगाहों एवं मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज।

सारस न्यूज़, राहुल कुमार, किशनगंज।

कुर्बानी का त्योहार ईद उल अजहा यानी बकरीद पर्व किशनगंज क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अहले सुबह बुजुर्गों, अभिभावकों के साथ बच्चें भी ईद उल अजहा की नमाज पढ़ने अपने आस पास की मस्जिदों और ईदगाहों में पहुंचे थें। नमाज को लेकर मस्जिदों और ईदगाहों में काफी भीड़ जुटी रही। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मस्जिदों और ईदगाहों के आसपास प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ पुलिसबल भी मौजूद रहे।

उधर नमाज अदायेगी के बाद नमाजियों ने एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी। गौरतलब हो कि ईद उल फितर के बाद ईद उल अजहा मुस्लिम समुदाय का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है जहां नमाज के उपरांत कुर्बानी की भी रस्में अदा की गई। पर्व को लेकर क्षेत्र में दिनभर उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *