सारस न्यूज़, पोठिया, किशनगंज।
मंगलवार की रात को पोठिया प्रखंड में हुई झमाझम बारिश से न केवल लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली बल्कि खेतों में भी हरियाली लौट आई है। रात 11 बजे के आसपास तेज मेघगर्जन और हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया। हालांकि, इस बारिश से कुछ फसलों को नुकसान भी हुआ है, जैसे पिछौता मक्का और पेड़ों पर लगे आम।
प्रखंड के बुधरा पंचायत के किसान राजन और हरि ने बताया कि इस बारिश से जूट, पाट और धान की फसल को काफी फायदा हुआ है। बारिश के कारण किसानों को पटवन के खर्च में भी बचत होगी। बारिश से पहले लगातार तेज धूप और गर्मी के कारण खेतों की नमी कम हो रही थी और धान के बीज पीले पड़ने लगे थे। लेकिन अब बारिश के बाद खेतों में फिर से नमी लौट आई है और किसानों के चेहरे पर मुस्कान भी।
किसानों का मानना है कि यदि अगले एक सप्ताह तक बारिश नहीं होती है, तो भी फसलों को कोई नुकसान नहीं होगा। अब धूप होने से फसल की उपज बढ़ने की संभावना बनी हुई है। कुल मिलाकर, यह बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हुई है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।