सारस न्यूज़, पोठिया, किशनगंज।
मेघ गर्जन के साथ ठनका गिरने से पोठिया प्रखंड अंतर्गत बुढनई पंचायत में एक ही किसान के दो मवेशियों की झुलस कर मृत्यु हो गई है। बुढनई ग्राम पंचायत के झाड़बाड़ी दक्षिण टोला वार्ड संख्या सात निवासी किसान अबुल खैर के दो बछड़े ठनका गिरने से मारे गए। घटना के बाद छतरगाछ के मवेशी चिकित्सक डा. संजय कुमार ने दोनों मवेशियों का अंत्यपरीक्षण किया और रिपोर्ट अंचल अधिकारी पोठिया को भेजने की बात कही। अबुल खैर ने आपदा सहायता के लिए छतरगाछ पशु चिकित्सक को सूचना दी।
लगातार दो दिनों से हो रही बारिश और जोरदार मेघ गर्जन ने लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है। वृद्ध हियालु बोसाक (75), पूर्व सरपंच मो. साफितूलहा (70), और मो. कालू जैसे स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में कभी इतनी जोरदार मेघ गर्जन नहीं देखी।