सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
प्रखंड के कूट्टी पंचायत के अहमदनगर कुट्टी में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई। जहां इस घटना से स्वजन में मातम पसरा है। जानकारी के अनुसार अहमद नगर कूट्टी निवासी अब्दुल्ला की पत्नी आयशा खातून (50) को घर के निकट गली में आवाजाही के क्रम में वह सर्प दंश का शिकार हो गई। वहीँ घटना के बाद स्वजन के द्वारा उसे उपचार हेतु एमजीएम किशनगंज लाया गया परंतु ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उसे जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया।