सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
जल्द बिजली व्यवस्था नही सुधरी तो होगा चरण बद्ध आंदोलन:- सिकंदर पटेल।
ठाकुरगंज में करीब 70 घण्टों से वर्षा और वज्रपात के कारण बिजली नही है। जिससे आम जनता में त्राहिमाम मचा हुआ है। बिजली नहीं रहने से घरों में पानी की समस्या सहित अन्य कार्य प्रभावित हुए। बिजली की खराब व्यवस्था के विरोध में ठाकुरगंज नगर पंचायत मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल के नेतृत्व ने तथा नगर के सभी जनप्रतिनिधि तथा जनता के साथ विरोध प्रर्दशन किया।

बिजली की खराब व्यवस्था से तंग आकर नगर के जनता के संग मुख्य पार्षद ने जुलूस निकालकर बिजली विभाग का विरोध किया। मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल ने कहा कि ठाकुरगंज सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली विभाग द्वारा बिजली की खराब सामग्री लगाई गई। जिसमें इंसुलेटर बहुत ही खराब लगाई गई जिससे थोड़ी वर्षा या वज्रपात होने से बिजली घंटो चली जाती है। जबकि परोसी राज्य बंगाल में वर्षा वज्रपात आने पर भी बिजली नियमित रहती हैं। श्री पटेल ने कहा कि जिस कंपनी ने ऐसी खराब बिजली सामग्री लगाई है उस पर जांच हो तथा पॉवर ग्रिड जल्द पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था में जल्द सुधार किया जाए। यदि बिजली व्यवस्था में जल्द सुधार नही होगा तो चरण बद्ध आंदोलन किया जाएगा। जुलूस में उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिन्हा, पार्षद देवाशीष विश्वाश,अमित सिन्हा, दिलीप सिंह,सजन कुमार, पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप साह, अनिल साह, मयंक शांडिल्य, शम्भू राय, मनोज चौधरी, समाज सेवी राजेश करनानी, अनिल महराज, अतुल सिंह,गौरव गुप्ता,मो कादिर,मो मुन्ना,सन्नी झा,प्रमोद राम,लीला देवी, मो अख़्तर,मो शमसेर,रमन कुमार,मो सलीम सहित दर्जनों महिला पुरूष मौजूद रहे।