सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली महानंदा, कनकई, और अन्य छोटी नदियों के जलस्तर में कमी आयी है, जिससे तटवर्ती इलाकों में बसे लोग राहत महसूस कर रहे हैं। इस क्षेत्र में पाटकोई कला, डेरामारी, बगलबाड़ी, और कूट्टी पंचायत के कई गांव महानंदा नदी के किनारे बसे हैं, जबकि कैरी बीरपुर, मजकूरी, और बलिया पंचायत के गांव कनकई नदी के तटवर्ती क्षेत्र में स्थित हैं।
डेरामारी पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम ने बताया कि जब नदियों का जलस्तर बढ़ता है, तो नदी किनारे बसे गांवों में पानी घुस जाता है, जिससे आर्थिक क्षति होती है। अंचल अधिकारी प्रभाष कुमार ने कहा कि नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
