सारस न्यूज़, अररिया।
व्यवहार न्यायालय में बाइक चोरी करते हुए एक युवक को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया। युवक की गिरफ्तारी से जिला मुख्यालय में हो रही बाइक की चोरी में जल्द कई राज खुलने के आसार हैं एवं नगर थाना पुलिस बाइक चोर गिरोह के सरगना तक जल्द पहुंच सकती है। इसकी जानकारी देते एसआई निरंजन कुमार ने बताया कि एक युवक बरदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत डेढ़वा रानीपुल निवासी सुनील कुमार पासवान पिता जनार्दन पासवान व्यवहार न्यायालय में बाइक की चोरी कर रहा था। सूचना मिलने पर उसे कोर्ट परिसर से हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिया गया युवक ने कई राज भी खोले हैं। जो बाइक चोर गिरोह के सरगना तक पहुंचने का द्वार खोलते हैं। इनलोगों का दर्जन भर युवकों का गैंग है। जिसको एक सरगना हैंडल करता है। कुछ राशि के लालच में ऐसे युवकों से सरगना का मुख्य आदमी बाइक चोरी कराकर घटना को अंजाम देता है एवं चोरी हुई बाइक को नेपाल में भेजकर बेच दिया जाता है। उन्होंने बताया कि 02 दिन के भीतर व्यवहार न्यायालय, सदर अस्पताल, समाहरणालय परिसर में हो रही बाइक चोरी का पर्दाफाश किया जायेगा।
