सारस न्यूज़, अररिया।
112 पुलिस वाहन ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाते हुए।
नगर थाना क्षेत्र के गैयारी पंचायत स्थित मुसहरी चौक पर दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने 112 पुलिस वाहन को सूचना दी, जिसके तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया।
112 पुलिस वाहन में शामिल चालक करण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में यह दुर्घटना घटी है। घायलों में से एक, पलासी थाना क्षेत्र के डेहटी वार्ड संख्या 09 निवासी फिरोज आलम, गंभीर रूप से घायल हुए और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया है। उनकी पत्नी तरुण का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

दूसरे बाइक सवार, जलालगढ़ थाना क्षेत्र के भठेला गांव निवासी विक्रम कुमार का भी इलाज सदर अस्पताल में जारी है। मौके पर 112 पुलिस वाहन में एसआई सुरेंद्र ठाकुर और अन्य पुलिस बल मौजूद थे।