
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी और वन विभाग ने गैंडे के सींग की तस्करी के प्रयास को नाकाम कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अजीत कुमार सिंह है, जो मणिपुर का निवासी है। गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी की 41वीं बटालियन और टुकरियाझाड़ वन विभाग ने नक्सलबाड़ी के सातभैया टोल प्लाजा पर छापेमारी की। इस दौरान अजीत कुमार सिंह को पकड़ा गया और तलाशी लेने पर उसके पास से एक किलो 25 ग्राम वजनी गैंडे का सींग बरामद हुआ।

एसएसबी ने गैंडे का सींग जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। बरामद सींग को परीक्षण के लिए जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया भेजा जाएगा। इस मामले में कई अन्य संदिग्धों के नाम भी सामने आए हैं, जिन्हें जांच के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। वन विभाग इस मामले में शामिल अन्य व्यक्तियों की खोजबीन में लगा हुआ है।