
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
रविवार को फुलबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत के चेंगराबांधा गांव में नरेश राय के घर से जहरीले सांप के 26 अंडे बरामद किए गए। नरेश राय को किचन की सफाई करते समय सांप की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उन्होंने सीमेंट कंक्रीट की ढलाई को तोड़ा और सांप का घोंसला पाया। तुरंत सिलीगुड़ी के एक पर्यावरणविद संगठन को सूचित किया गया, जिसके दो सदस्य मौके पर पहुंचे और सांप और अंडों को अपने कब्जे में लिया। बचाए गए सांप को बैकुंठपुर जंगल में छोड़ा गया और अंडों को भी सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा है।